Mufasa Box Office Collection Day 2: “दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मुफासा की दहाड़, फिर भी नहीं छू सका पुष्पा 2 का रिकॉर्ड!”

दूसरे दिन मुफासा का कितना हुआ कलेक्शन
.jpg)
कमाई की बात करें तो जहां पहले दिन इसने 10 करोड़ की बीजनेस किया था वहीं दूसरे दिन वीकेंड का फायदा उठाते हुए मूवी ने 14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सेकेंड डे का कलेक्शन मिलाकर कुल इसने 22 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अबराम और आर्यन के अलावा मुफासा में श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। वहीं फिल्म के तेलुगु वर्जन में मुफासा के किरदार को महेश बाबू ने आवाज दी है।
पुष्पा 2 को नहीं पछाड़ पाई मुफासा
बता दें कि डिज्नी की इस एनिमेटिड फिल्म का नाना पाटेकर की वनवास के साथ क्लैश देखने को मिल रहा है। वनवास ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 95 लाख की बिजनेस किया है और टोटल फिल्म ने 1.55 करोड़ का कारोबार कर डाला है।
मुफासा से जंगल का राजा बनने की कहानी
सिंबा में हमने मुफासा के बेटे की कहानी को जाना था कैसे मुश्किलों का सामना करते करते जंगल का राजा बना। इस दौरान उसके पिता मुफासा का ढाल बनकर उसकी रक्षा करते हैं, लेकिन बाद में वो अपने ही भाई स्कार के हाथों मारा जाता है। अब सालों बाद मेकर्स ने मुफासा के राजा बनने की कहानी को पर्दे पर उतारने का फैसला लिया है।
Photo Credit- Instagram
इस फिल्म में शाहरुख खान ने मुफासा, आर्यन खान ने मुफासा के बेटे सिंबा और सबसे छोटे बेटे अबराम ने बेबी मुफासा को अपनी आवाज दी है। अब देखने है खान परिवार की आवाज से सजी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या नए कमाल दिखाती है।