Vanvaas Box Office Day 2: “पुष्पा 2 और Mufasa ने किया ‘वनवास’ का बेड़ा गर्क, वीकेंड की कमाई रही चौंकाने वाली!”

Vanvaas Box Office Day 2: 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वनवास (Vanvaas) ने रिलीज के बाद दर्शकों के दिलों में घर कर लिया। कहानी भले ही नई न हो, लेकिन आम जनता के साथ इसका कनेक्शन बहुत गहरा है। दशकों से सिनेमा इस तरह की कहानी दिखाता आ रहा है और लोग इसे पसंद भी करते हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी वनवास भी उसी लिस्ट में सामने आ गई है।
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर वनवास को अच्छा रिव्यू मिला है। फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह भी था, क्योंकि दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर लीड रोल में थे और गदर के जीते उत्कर्ष शर्मा का एक और अवतार देखने को मिल रहा था। मगर फिल्म के अच्छे रिव्यू के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इसका क्रेज बहुत कम देखने को मिल रहा है। धीमी ओपनिंग के बाद शनिवार का कारोबार भी बहुत शानदार नहीं रहा।
वीकेंड पर फीका वनवास का बिजनेस
शुक्रवार को बड़े पर्दे पर उतरी वनवास पहले दिन सिनेमाघरों में सिर्फ 73 लाख रुपये की टिकट बेच पाई। गदर 2 से 500 करोड़ रुपये कमाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा के लिए यह बहुत धीमी शुरुआत थी। ओपनिंग डे फीका रहा, लेकिन उम्मीद थी कि वीकेंड पर अच्छा कारोबार करेगी। मगर ऐसा होता नहीं दिखा। सैकनिल्क के मुताबिक, वनवास ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शनिवार यानी दूसरे दिन सिर्फ 95 लाख रुपये का अनुमानित बिजनेस किया है।
पुष्पा 2 और मुफासा ने ढहाई लंका
पुष्पा 2 (Pushpa 2) और मुफासा (Mufasa) ने वनवास का बेड़ा गर्क कर दिया है। एक तरफ 5 दिसंबर को रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और 17वें दिन भी इसने 25 करोड़ रुपये कमाए हैं। दूसरी ओर 20 दिसंबर को आई मुफासा ने भी वनवास की हालत खराब कर दी है। हॉलीवुड फिल्म मुफासा ने भारत में 22 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और शनिवार को कारोबार में 14 करोड़ रुपये के साथ उछाल आया था। इन दोनों के आगे वनवास का जादू फीका पड़ गया है।