RSS चीफ के बयान का ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की तरफ से स्वागत

All India Ulema Board on Mohan Bhagwat Statement: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने देश में बढ़ते मंदिर मस्जिद विवाद पर आरएसएस (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शुक्रवार (20 दिसंबर 2024) को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने मोहन भागवत के बयान के जवाब में कहा कि भागवत के बयान ने देश में हिन्दू – मुस्लिम राजनीति कर रहे हैं और ऐतिहासिक मस्जिदों और दरगाहों पर मंदिर होने का दावा कर देश में अमन शांति और आपसी भाईचारे के बीच डाल रहे हैं उनको करारा जवाब दिया है
मोहन भागवत ने क्या कहा
मोहन भगवत ने धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को संबोधित करते हुए कहा की हम एक हैं और हमे ये दिखाना होगा उहोने कहा “अपना देश संविधान के मुताबिक चलता है. यहां पर किसी का राज नहीं चलता. जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है. जो चुनकर आएगा, वह शासन चलाएगा. शासन जनता का होता है. अब वर्चस्व का जमाना ख़त्म हो गया है. आपको यह बात समझनी चाहिए और यह सब पुरानी लड़ाइयां हैं. इन लड़ाइयों को भूलकर हमें सबको संभालना चाहिए.” उन्होंने ये भी कहा हम एक हैं और एक साथ रहेंगे यही भारतीय संस्कृति हमे सिखाती है।