“Varun Dhawan की Baby John के कारण हटाई गई Allu Arjun की ‘Pushpa 2’? जानिए क्या था पंगा!”

21_12_2024-varun_dhawan_23853088

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का मेकर्स को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही छा गई। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला और यही वजह है कि फिल्म ने दो हफ्तों में ही कई कलेक्शन तोड़ दिए हैं।

कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

फिल्म ना केवल साउथ में बल्कि हिंदी बेल्ट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1600 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। पुष्पा 2 मात्र 16 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं नेट कलेक्शन 1000 करोड़ के पार पहुंच गया है।

क्या है फिल्म को हटाने की वजह

बीते दिनों खबर आई कि पुष्पा 2 को उत्तर भारत के सिनेमाघरों से हटाए जाने का फैसला लिया गया है। इसके बाद से अल्लू अर्जुन के फैंस काफी निराश हुए। अब जो जानकारी सामने आई है उसमें ये पता चला है कि ये फैसला वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ की वजह से लिया गया है।

दरअसल उत्तर भारत के नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स ने गुरुवार शाम को थोड़ी देर के लिए, शुक्रवार से पुष्पा 2 की बुकिंग बंद कर दी थी। हालांकि कुछ देर बाद शोज फिर से दिखाई देने लगे लेकिन बुकिंग इस तरह बंद हो जाने से हर कोई हैरान है।

 

डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ पीवीआर वालों का पंगा?

दरअसल पुष्पा 2 के नॉर्थ इंडियन डिस्ट्रीब्यूटर्स एए फिल्म्स ने थिएटर ओनर्स से कहा है कि वो वरुण धवन की बेबी जॉन की वजह से पुष्पा 2 की स्क्रीन्स कम ना करें। दरअसल उत्तर भारत में पुष्पा 2 की स्क्रीन शेयरिंग को लेकर फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी और नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स के बीच कुछ असहमियां हो गई थीं जिन्हें बाद में क्लियर किया गया।

दरअसल ‘बेबी जॉन’ की रिलीज के लिए 25 दिसंबर इसलिए चुना गया क्योंकि मेकर्स चाहते थे कि हॉलिडे वाला पूरा वीकेंड उन्हें मिले जिससे कि फिल्म को फायदा हो। उनका मानना था कि थिएटर में नई फिल्म आए तो इसे पूरा फायदा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *