सांसद बर्क के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने लगाया जुर्माना

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। बिजली चोरी के आरोप और भड़काऊ भाषण मामले में उनके खिलाफ लगातार प्रशासनिक कार्रवाई हो रही है। गुरुवार को बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उन पर 1.19 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अगले दिन, शुक्रवार को उनके घर के बाहर बुलडोजर चलाकर नाली पर बनीं सीढ़ियां और स्लैब तोड़ दिए गए।
बिजली चोरी और प्रशासनिक कार्रवाई
बिजली विभाग ने जियाउर्रहमान बर्क के घर पर छापेमारी की, जहां बिजली उपकरणों की क्षमता 16 किलोवाट पाई गई, जबकि उनके घर में दो-दो किलोवाट के केवल दो मीटर लगे थे। विभाग ने दावा किया कि दोनों मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की गई। इसके आधार पर बर्क पर 1.19 करोड़ का जुर्माना लगाया गया। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुरानी मीटर की एमआरआई जांच में गड़बड़ी पकड़ी गई थी। इसके बाद स्मार्ट मीटर लगाने पर बिजली खपत का सही आंकलन हुआ, जिससे चोरी का खुलासा हुआ।
अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई
शुक्रवार को प्रशासनिक टीम ने पुलिस बल के साथ सांसद के घर के बाहर पहुंचकर बिना नक्शा पास कराए किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। नाली पर बनीं सीढ़ियां और स्लैब को जेसीबी से तोड़ा गया। प्रशासन का दावा है कि यह निर्माण नियमों के खिलाफ था। पूरी कार्रवाई के दौरान ड्रोन से निगरानी रखी गई।
जामा मस्जिद हिंसा और भड़काऊ भाषण का मामला
24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में जियाउर्रहमान बर्क पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस मामले में उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया है। हिंसा के बाद से ही उनके खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है।
जुर्माना और आगे की कार्रवाई
बिजली विभाग ने सांसद और उनके पिता ममलुकूर्रहमान बर्क पर भी आरोप लगाए हैं। पिता पर बिजली अधिकारियों को धमकाने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। प्रशासन ने सांसद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
इन घटनाओं से स्पष्ट है कि जियाउर्रहमान बर्क प्रशासन के निशाने पर हैं। लगातार हो रही कार्रवाई से उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।