Haldwani में यूकेडी की तांडव रैली: यातायात डायवर्जन, मार्ग में बदलाव

Source: Google

उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने हल्द्वानी शहर में शनिवार को मूल निवास और भू-कानून के समर्थन में तांडव रैली निकालने का ऐलान किया है। रैली के दौरान यातायात में असुविधा से बचने के लिए पुलिस ने एक विशेष डायवर्जन प्लान तैयार किया है। रैली जिस मार्ग से निकलेगी, उसी के अनुसार वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।रैली कुसुमखेड़ा तिराहा से लालडांठ तिराहा के बीच निकलेगी, और इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरने वाले वाहनों के मार्ग में बदलाव किए जाएंगे।

1. कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन:
इन वाहनों को लामाचौड़ चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा। इसके बाद, ये कठघरिया होते हुए ऊंचापुल, चौंफला चौराहा, चंबलपुल और पनचक्की तिराहा होते हुए हाइडिल तिराहा की ओर जाएंगे।

2. कमलुवागंजा रोड से आने वाले वाहन:
इस रास्ते से आने वाले वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से डायवर्ट होकर ऊंचापुल तिराहा, चौंफला चौराहा, चंबलपुल और हाइडिल तिराहा होते हुए अपनी मंजिल की ओर जाएंगे।

3. कालाढूंगी रोड से शहर आने वाले वाहन (फिर से):
इन वाहनों को लालडांठ तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा, और फिर ये चंबलपुल होते हुए पनचक्की तिराहा और हाइडिल तिराहा से जाएंगे।

4. मुखानी चौराहा से जेल रोड तिराहा के बीच रैली के दौरान:
अगर कोई वाहन मुखानी चौराहा से जेल रोड तिराहा की ओर जा रहा है, तो उसे मुखानी चौराहा से डायवर्ट कर दिया जाएगा और नहर कवरिंग रोड, काठगोदाम और धान मिल रोड की ओर भेजा जाएगा।

5. जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा के बीच रैली के दौरान:
इन वाहनों को नवाबी रोड और मुखानी चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

6. नैनीताल बैंक तिराहा से अर्बन बैंक तिराहा के बीच:
इन वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट करके रोडवेज चौराहा की ओर भेजा जाएगा।

7. कालाढूंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के बीच:
बरेली रोड और रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को सिंधी चौराहा और सिटी चौराहा पर रोका जाएगा, और रैली के आखिरी हिस्से के पास आने पर, वाहनों को डायवर्ट कर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा भेजा जाएगा।

इसके अलावा, रोडवेज चौराहा से बर्फ वाली गली और ओके होटल तिराहा से कमिश्नर आवास की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।यह डायवर्जन योजना यातायात को सुचारू रखने के लिए लागू की जा रही है, ताकि रैली के दौरान लोगों को ज्यादा असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों