“Bigg Boss 18: नए टास्क के बाद बदले नॉमिनेशन, कौन हुआ नॉमिनेट और कौन बचा?”

Bigg Boss 18: बिग बॉस की नॉमिनेशन लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें बिग बॉस ने एलिमिनेशन से सुरक्षित होने का एक टास्क अनाउंस किया। इसमें कुछ नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स सुरक्षित हो गए। वहीं कुछ पर अभी भी नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई है। वहीं इस टास्क में जहां विवियन की चाल से शिल्पा हैरान हो गईं, वहीं कशिश कूपर का भी अलग रूप देखने को मिला। आइए आपको भी बताते हैं अब घर से बेघर होने के लिए कौन-कौन नॉमिनेटेड हैं?
पुरानी नॉमिनेशन लिस्ट
घर में एक दिन पहले हुए नॉमिनेशन टास्क में जो नॉमिनेटेड थे उनमें रजत दलाल, चाहत पांडेय, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग शामिल थे। इस लिस्ट के मुताबिक देखें तो घर से बेघर होने के सबसे ज्यादा चांस यामिनी मल्होत्रा के ही थी। लेकिन लिस्ट में बदलाव होने की वजह से पूरा गेम ही पलट गया।
नई नॉमिनेशन लिस्ट में कौन शामिल?
वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें बिग बॉस ने एलिमिनेशन से बचने का घरवालों को एक और मौका दिया है। बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस न्यूज के मुताबिक घर में जो नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट थे उनमें से कुछ सेव हो गए हैं। वहीं अब अपडेटेड नॉमिनेटेड लिस्ट में अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चाहत पांडेय, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी के नाम शामिल हैं।
विवियन और कशिश ने पलटा गेम
नई नॉमिनेटेड लिस्ट के मुताबिक यामिनी मल्होत्रा, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग सेव हो गए हैं। विवियन ने यामिनी को सेव कर पूरा गेम ही पलट दिया। विवियन की इस चाल से शिल्पा भी हैरान रह गईं। प्रोमो में शिल्पा बोलती हुई नजर आती हैं कि तुमने 70 दिन की दोस्ती के बजाय 20 दिन की दोस्ती चुनी। वहीं दूसरी ओर कशिश कपूर ने भी श्रुतिका अर्जुन को सेव करके बाजी पलट दी। कशिश ने रजत को नॉमिनेट कर श्रुतिका को सुरक्षित कर लिया। जिसके बाद रजत भी काफी शॉक्ड नजर आए।
ये तीन सदस्य नॉमिनेशन में शामिल
अपडेटेड लिस्ट के मुताबिक यामिनी, श्रुतिका और चुम सेव हो गईं और उनकी जगह ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हो गए। घर में ये बदलाव काफी दिलचस्प होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में बवाल मचने वाला है।