“सलमान खान को मिली एक और एक्शन थ्रिलर, साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध फिल्ममेकर ने किया पुष्टि”

एटली संग नजर आएंगे सलमान खान
बीते साल सलमान खान के अजीज दोस्त और सुपरस्टार शाह रुख खान ने एटली कुमार के साथ जवान जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। इसके बाद ये चर्चा तेज थी कि सलमान को भी एटली के साथ एक फिल्म करनी चाहिए, इसको लेकर बीच-बीच में अलग-अलग तरह की खबरें भी सामने आई थीं। इस पर अब एटली ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है।
.jpg)
इस तरह से एटली ने सलमान खान के साथ अपनी फिल्म को लेकर कन्फर्म कर दिया है। बता दें कि बतौर फिल्ममेकर एटली के करियर की ये 6वीं फिल्म हो सकती है।
बेबी जॉन में सलमान खान का कैमियो
एटली के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन कुछ दिन बाद फिल्म बेबी जॉन आने वाली है। जिसे 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिसकी एक बड़ी वजह मूवी में सलमान खान का कैमियो है। जी हां, एटली की बेबी जॉन में सलमान की झलक देखने को मिलेगी। इससे पहले भाईजान पठान जैसी फिल्म के जरिए कैमियो कर के सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प ये है कि इस बार सलमान किस अंदाज में दिखेंगे।