“Bigg Boss 18 में नए टाइम गॉड की रेस में 7 दावेदार, टास्क में कैसे बायस्ड दिखे अविनाश?”

Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। घर में नए टाइम गॉड को लेकर जंग छिड़ी हुई है। वहीं अब अगला टाइम गॉड कौन होगा इसके लिए भी नए दावेदारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार 7 सदस्य टाइम गॉड बनने की रेस में हैं। वहीं ऑडियंस को भी आए दिन मनोरंजन का डबल डोज देखने को मिल रहा है। अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा कि इन सात दावेदारों में से कौन नया टाइम गॉड बनता है। आइए आपको भी बताते हैं कौन इस लिस्ट में शामिल हैं?
दो टीम में बंटे घरवाले
बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक ने ताजा अपडेट्स जारी की हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार शो में दो टीमों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। नए टाइम गॉड टास्क में घर के सदस्य दो टीम में बंट गए हैं। इस टास्क में दोनों टीम को एक पेंटिंग बनानी है, जिस टीम की पेंटिंग अच्छी बनेगी उस टीम के सभी कंटेस्टेंट्स टाइम गॉड की रेस में शामिल हो जाएंगे। वहीं इस टास्क में अविनाश मिश्रा संचालक हैं। वो जो भी टीम चुनेंगे उस टीम के सदस्य टाइम गॉड बनने के दावेदार हो जाएंगे।
कौन-कौन दावेदार?
बिग बॉस की जानकारी शेयर करने वाले एक और एक्स पेज बिग बॉस न्यूज ने लेटेस्ट अपडेट्स जारी किए हैं। टीम ए के लोग दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं। अविनाश मिश्रा को टीम ए की परफॉर्मेंस अच्छी लगी और टीम ए के सभी कंटेस्टेंट्स दावेदार बन गए। इनमें ईशा, विवियन, करण, चुम, श्रुतिका, दिग्विजय राठी और शिल्पा शामिल हैं।
ये कंटेस्टेंट्स हुए लिस्ट से बाहर
वहीं टीम बी की बात करें तो टीम बी में रजत, सारा, एडिन, यामिनी, कशिश और चाहत थे। ये कंटेस्टेंट्स इस बार भी टाइम गॉड बनने की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम ए के कंटेस्टेंट्स में से कौन टाइम गॉड बनता है। ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
करण ने रजत को धक्का मारा
वहीं इसी टास्क के दौरान घर में एक बार फिर हिंसा होती दिखाई दी। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें करण रजत को स्विमिंग पूल में धक्का दते नजर आए। अब इसके बाद बिग बॉस करण पर बड़ा एक्शन भी ले सकते हैं। हालांकि ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा।