“Manoj Bajpayee की क्राइम थ्रिलर Dispatch ने OTT पर मचाई हलचल, इंटीमेट सीन्स से बढ़ी सनसनी!”

Dipatch

1998 में सत्या के भीकू म्हात्रे बनकर दर्शकों के दिलों पर उतरने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को आज किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। करीब 3 दशक से वह सिनेमा जगत पर अपनी उम्दा अदाकारी से राज कर रहे हैं। जब भी बात दिग्गज कलाकारों की आती है तो उनका नाम भी उस लिस्ट में शुमार होता है। हाल ही में, उनकी एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने अपने इंटीमेट सीन्स से लोगों के होश उड़ा दिए हैं।हम बात कर रहे हैं लेटेस्ट रिलीज मूवी डिस्पैच (Dispatch) की। कनु बहल ने फिल्म का निर्देशन किया है और उसे रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी और शहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं। 13 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई यह फिल्म एक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है।

डिस्पैच की कहानी

कहानी है क्राइम रिपोर्टर जॉय बाग की जो स्टोरी के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार है। प्रिंट के पत्रकारों को डिजिटल पर खबरों को पब्लिश करने का जो प्रेशर था, वो भी फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। जॉय बाग एक तरफ अपनी पर्सनल लाइफ में परेशान है और दूसरी ओर पत्रकारिता की दुनिया में स्टोरी ढूंढने के लिए उसे दिन-रात एक करना पड़ता है। एक रोज वह कहानी के चलते क्राइम की दुनिया में छुपे एक बड़े राज को खोजने में जुट जाता है और वह इस जाल में फंसता चला जाता है।

कहा जा रहा है कि मनोज बाजपेयी स्टारर यह फिल्म जाने-माने पत्रकार जे डे (J Dey) की कहानी पर आधारित है जिसकी 2011 में हत्या कर दी गई थी। खैर, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

न्यूड सीन्स से मनोज बाजपेयी ने किया हैरान

मनोज बाजपेयी ने फिल्मी दुनिया में कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन पहली बार उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला है। डिस्पैच में उनके इंटीमेट सीन्स और न्यूड सीन ने दर्शकों को दंग कर दिया है। ऐसा पहली बार है, जब अभिनेता ने किसी फिल्म में न्यूड सीन दिया हो। अभिनेता अपनी परफॉर्मेंस पर छाए हुए हैं। लोगों ने उनके काम को पसंद किया है, लेकिन फिल्म को मिला-जुला रिव्यू मिला है। IMDb पर इसे 10 में से सिर्फ 5 रेटिंग मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *