महिला हैंडबॉल टीम का बाराबंकी में होगा मुकाबला, वाराणसी मंडल ने किया पूरा खाका तैयार

खेल विभाग द्वारा आयोजित प्रादेशिक महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता 26 से 29 दिसंबर तक बाराबंकी में आयोजित की जाएगी, जिसमें वाराणसी मंडल की महिला टीम हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता की तैयारी के लिए वाराणसी की सीनियर महिला खिलाड़ी परमानंदपुर में विशेष शिविर में अभ्यास कर रही हैं। इस शिविर में 13 सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं, जो प्रतिदिन दो सत्रों में चार घंटे का कठिन प्रशिक्षण ले रही हैं।
खिलाड़ियों को कोच सूरज द्वारा गति, साइड पास और बैक पास जैसी तकनीकों पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही, तेजी से गोल करने की विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है। शिविर का उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार करना है।
वाराणसी मंडल में 10 से अधिक राष्ट्रीय स्तर की महिला हैंडबॉल खिलाड़ी हैं, जिनमें गोलकीपर ऊषा प्रजापति, नैना यादव, सुमन यादव, रेशमा यादव, सताक्षी पटेल, काजल पटेल, शिवांगी पांडेय, स्नेहा मौर्या, स्नेहा चौहान, कोमल राय और प्रीति यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने औसतन तीन से अधिक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है।
जिला हैंडबॉल संघ के सचिव तबरेज शंपू के अनुसार, वाराणसी मंडल की टीम लगातार सफलता की ओर बढ़ रही है। इस शिविर में खिलाड़ियों को विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि उनकी तकनीकी क्षमता और टीम वर्क को और भी मजबूत किया जा सके। यह तैयारी टीम को आगामी प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने के लिए तैयार करेगी।