Bigg Boss 18 Eviction: “सलमान खान के आते ही ट्रैक पर लौटा गेम, फाइनली बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, दर्शक हुए खुश”

Bigg Boss 18 Eviction: “सलमान खान के आते ही ट्रैक पर लौटा गेम, फाइनली बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, दर्शक हुए खुश”

Bigg Boss 18 Eviction: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। शो में एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते सलमान खान की जगह फराह खान ने शो के होस्ट की कमान संभाली थी और घरवालों को आइना दिखाने की कोशिश की थी। हालांकि पिछले हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ था।

अब इस हफ्ते हर किसी को लग रहा था कि बिग बॉस सिधा डबल एविक्शन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने घर से फिलहाल एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। चलिए जानते हैं कौन वो घरवाला जो अब अपनी जर्नी घर में जारी नहीं रखपाएगा।

कौन हुआ शो से बाहर?

बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट्स देने वाले फैन पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक इस हफ्ते वीकेंड का वार में तजिंदर पाल सिंह बग्गा एलिमिनेट हो गए हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन ये मानना भी गलत नहीं होगा कि तजिंदर का गेम पिछले कुछ हफ्तों से फिका तो पड़ने लगा था।

सोशल मीडिया पर भी लोग उनके एविक्शन काफी खुश नजर आ रहे हैं, यूजर्स का मानना है कि अच्छा हुआ कि बग्गा इस घर से आउट हो गए।

तजिंदर पाल सिंह की जर्नी रही बोरिंग

बात करें तजिंदर बग्गा के गेम की तो वो शुरू से ही दूसरे सदस्यों के बल पर आगे बढ़े। लोगों को उनका गेम खास पसंद नहीं आ रहा था और न हो वो अपनी स्ट्रैटजी में कुछ सुधार ला रहे थे। इस हफ्ते घर में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे, एडिन रोज और तजिंदर बग्गा नॉमिनेट हुए थे। 

बिग बॉस ने घरवालों को एक मौका दिया था, जिसमें वो अपने पसंदीदा नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को सेफ कर सकते थे। इस टास्क में लोगों ने अपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सेफ किया जिसके बाद सबसे आखिरी तजिंदर बग्गा अकेले बच गए थे।

कौन बना इस हफ्ते का बॉस चैंपियन

बात करें घरवालों के गेम को पसंद करने की तो दर्शकों ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा अविनाश मिश्रा के गेम को पसंद किया है। अविनाश ने इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में विवियन का नाम देकर हर किसी को हैरान कर दिया था। हर कोई दोनों की जय वीरू यारी देखने के बाद ये देखकर हैरान था। ये एक कारण हो सकता है कि दर्शकों में उनकी नई स्ट्रेटजी को लेकर एक्साइटमेंट हो। और इसी ने वोटों के आधार पर उन्हें इस वीक का बॉस चैंपियन घोषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों