“‘पिता के निधन पर हिंदू से ज्यादा मुस्लिम लोग आए थे…’ मनोज बाजपेई ने धर्म पर क्यों किया खुलासा?”

"मनोज बाजपेयी ने खोला अपना दिल: 'हाई-फाई किरदारों में नहीं है मेरी पहचान'"
ओटीटी स्टार मनोज बाजपेई इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डिस्पैच’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। हाल ही में बरखा दत्त के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने पिता के निधन के बारे में बात की है। मनोज ने बताया कि उनके पिता की सोच काफी खुले विचारों की थी, और उनके रिश्ते के खिलाफ कभी भी वो नहीं गए। इसके साथ में उन्होंने शेयर किया है कि दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से उनके रिश्ते में कभी कोई परेशानी नहीं आई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपने बच्चों को सिखाते हैं कि धर्म के मामले में वो अपना खुद का फैसला ले सकते हैं।
एक-दूसरे के धर्म की रिस्पेक्ट करते हैं कपल
मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो और उनकी पत्नी शबाना एक-दूसरे के धर्म की काफी रिस्पेक्ट करते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार में कभी भी धर्म को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ। शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत आसानी से हुई थी, और जब परिवार को इसके बारे में बताया तो किसी ने भी कोई विवाद खड़ा नहीं किया था। बल्कि उनके पिता ने कोई भी सवाल उठाए बगैर शादी के लिए राजी हो गए थे। शादी के बाद कपल अपनी लाइफ में काफी खुश हैं।
पिता का मुस्लिम लोगों के साथ था उठना-बैठना
मनोज ने आगे बताया कि जब उनके पिता के कई मुस्लिम दोस्त थे, और उनके निधन पर हिंदू से ज्यादा मुस्लिम लोग आए थे। उन्होंने कहा कि यह उनकी परवरिश का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने धर्म और समाज के बीच भेदभाव को कभी भी फील नहीं किया।
घर के बच्चे कौन सा धर्म करते हैं फॉलो?
मनोज ने यह भी बताया कि उनके घर में धर्म को लेकर कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ है। अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए बताया, ‘बेटी ने एक दिन अपनी मां से पूछा कि उनका धर्म क्या है, तो शबाना ने कहा कि तुम खुद ही तय कर लो।’ इसके साथ मनोज ने बताया कि वो घर में पूजा करते हैं। वहीं उनकी पत्नी शबाना अपने धर्म की प्रैक्टिस करती हैं। साथ ही घर के बच्ची कभी प्रणम करती है तो कभी वो नहीं करती हैं। बेटी के ऐसा करने में कोई सवाल नहीं उठाता है।