Delhi Election 2025: “अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप”

Delhi Election 2025: “अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप”

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एक पत्रकारों से वार्ती की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम आभारी हैं चुनाव आयोग ने एक शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने का समय दिया। हमने इलेक्शन कमीशन के आगे तीन हजार पन्नों के सबूत रखे कि किस तरह भाजपा दिल्ली के मौजूदा लोगों के वोट कटवाने का षडयंत्र रच रही है और ये जो वोट कटवाये जा रहे हैं ये अधिकतर गरीब, एससी, दलित, झुग्गी में रहने वाले और पूर्वांचली लोगों के हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आप सोच सकते हैं कि एक वोट का मतलब क्या होता है। एक वोट बनने से वो इस देश का नागरिक बनाता है, जब आप इस तरह किसी वैलिड आदमी का वोट कटवाते हैं तो उसका नागरिकता और इस देश में रहने का अधिकार आप छीन रहे हैं। इसके अलावा वोट के आधार कई लाभ उसे मिल रहे हैं। वोट कटवाकर उस लाभ से आप उस व्यक्ति को वंचित कर रहे हैं।’

केजरीवाल ने कहा, ‘शहादरा में भाजपा ने चोरी छिपे 11 हजार आठ वोटर्स की लिस्ट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को दी। चुनाव आयोग ने चोरी-छिपे इस पर काम करना शुरू कर दिया। कई विधानसभाओं में जनकपुरी चार हजार 74 वोट काटने का, तुगलकाबाद में दो हजार चार सौ पैंतीस वोट काटने का आवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों