“शादी से लौट रहे परिवार को बस ने कुचला, दंपती और बच्चे की मौत”

जेल में बंद किसानों से मुलाकात के लिए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका दिया है। बुधवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा। इसमें कांग्रेस सांसद इमरान मसूद उज्जवल रमण सिंह और सरोज पूनिया के साथ कई पदाधिकारी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने इन्हें सीमा पर ही रोक लिया और वार्ता के लिए कलेक्ट्रेट ले जाया जा रहा है।