कोहरे के कारण पटना-दिल्ली समेत कई फ्लाइट्स प्रभावित, एयरलाइंस ने किए संचालन में बदलाव

कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमान सेवाओं में बदलाव किया गया है। पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने विंटर शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कुल 31 जोड़ी विमानें संचालित करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, कोहरे के असर के कारण कुछ फ्लाइटों का संचालन प्रभावित होगा। 15 और 16 दिसंबर से कुछ महत्वपूर्ण फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इनमें से प्रमुख बदलाव यह हैं कि इंडिगो और स्पाइसजेट की 10 जोड़ी फ्लाइट्स 31 दिसंबर तक नहीं चलेंगी। इसके अलावा, पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट्स भी 15 दिसंबर से बंद हो जाएंगी। इसी तरह, इंडिगो की कोलकाता की सुबह की विमान सेवा भी 16 दिसंबर से कैंसिल कर दी गई है, और स्पाइसजेट की दिल्ली की दोपहर की फ्लाइट भी 15 दिसंबर से ऑपरेट नहीं करेगी। इस प्रकार कुल चार जोड़ी फ्लाइट्स प्रभावित होंगी।
इसके बावजूद, पटना एयरपोर्ट से अन्य फ्लाइट्स का संचालन जारी रहेगा। पटना से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की पहली फ्लाइट सुबह 10:35 बजे उड़ेगी, और इसके बाद रोजाना 12 फ्लाइट्स दिल्ली के लिए संचालित होंगी। अन्य प्रमुख गंतव्यों के लिए भी नियमित उड़ानें उपलब्ध रहेंगी, जैसे बेंगलुरु के लिए चार, मुंबई और हैदराबाद के लिए तीन-तीन, और कोलकाता व अहमदाबाद के लिए दो-दो फ्लाइट्स। इसके अतिरिक्त, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर और चेन्नई के लिए भी एक-एक फ्लाइट संचालित की जाएगी।यह विंटर शेड्यूल यात्री यात्राओं के दौरान कोहरे के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।