एचआरटीसी बस में प्रेशर कुकर का टिकट कटा, जयराम ठाकुर बोले- यह शर्मनाक है

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एचआरटीसी द्वारा मंडी से ऑट तक प्रेशर कुकर ले जाने के लिए टिकट काटने के मामले पर सुक्खू सरकार पर तंज कसा है। यह मामला तब सामने आया जब एक बस में प्रेशर कुकर का टिकट काटा गया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर भाजपा ने एक बार फिर सुक्खू सरकार पर हमला करने का मौका पाया।जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी से ऑट तक तीन लीटर के प्रेशर कुकर के लिए एचआरटीसी की बस में 23 रुपये का टिकट काटा गया। उन्होंने बताया कि पहले सरकार के नेता इस मामले से इनकार करते रहे, लेकिन अब उनके पास उस बस का सबूत मौजूद है, जिससे साफ होता है कि यह घटना सच है।
जयराम ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा, “पहले शादी के एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौनों के बाद अब खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर भी घर लाने के लिए हिमाचलवासियों को एचआरटीसी की बसों में किराया देना पड़ रहा है। क्या यह और कुछ हो सकता है? उपमुख्यमंत्री हर दिन मीडिया और विपक्ष को निशाना बनाते हैं, लेकिन अब मातृशक्ति से प्रेशर कुकर, तवे और चिमटे का भी किराया लिया जा रहा है।उन्होंने भाजपा सरकार का उदाहरण दिया, जिसमें मातृशक्ति को बसों में 50 प्रतिशत किराया छूट दी गई थी, और इसे सुक्खू सरकार के कार्यकाल से तुलना की। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि कैसे वर्तमान सरकार ने पहले से मौजूद सुविधाओं को भी खत्म कर दिया है, जिससे आम जनता को अब हर छोटी-बड़ी चीज़ के लिए भुगतान करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार व्यवस्था के पतन का प्रतीक बन गई है।