Uttarakhand: श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने दो घंटे बाद ही परीक्षा रद्द की, जानें कारण

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक बड़ी गलती हो गई। 7 दिसंबर को महाविद्यालयों में अंग्रेजी विषय की (लिटरेरी क्रिटिसिज्म-1) परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन प्रश्नपत्र के पहले और दूसरे भाग में एक जैसे सवाल छप गए। इस तकनीकी गलती के कारण दो घंटे की परीक्षा के बाद इसे रद्द कर दिया गया। विवि अब जल्द ही एक नई परीक्षा तिथि घोषित करेगा।विवि द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्र में कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर की एक समस्या के चलते यह गलती हुई। जब प्रश्नपत्र तैयार किया गया था, तब दोनों भागों में अलग-अलग सवाल थे, लेकिन सॉफ़्टवेयर की खराबी के कारण दोनों भागों के सवाल एक जैसे छप गए। इसके चलते छात्रों का समय बर्बाद हुआ और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। विवि ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया ताकि उनके परिणाम प्रभावित न हों।
छात्रों ने विवि की इस लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि परीक्षा परिणाम, प्रश्नपत्र और प्रवेश प्रक्रिया में लगातार समस्याएं आ रही हैं, जिससे उन्हें कई बार परेशानी झेलनी पड़ती है। पहले भी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गलतियां हो चुकी हैं, जैसे कि गलत सवालों के जवाब पर अंक देना और कुछ सवालों का मूल्यांकन न करना।हाल ही में प्रवेश प्रक्रिया के पूरा होते ही परीक्षा शुरू कर दी गई, जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। कई बार इन समस्याओं को लेकर विवि प्रशासन को ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन उनकी अनदेखी की जाती रही है। इसके कारण बार-बार ऐसी समस्याएं सामने आ रही हैं। विवि प्रशासन को इस बार गंभीरता से इन मुद्दों को सुलझाना होगा ताकि छात्रों को आगे से ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।