उज्जैन में इंदौरी चैन स्नेचर की गिरफ्तारी, 42 केसों में नामजद आरोपी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कुख्यात अपराधी है, और उसके खिलाफ इंदौर और आसपास के जिलों में 42 अपराध दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से चेन स्नेचिंग की वारदातें शामिल हैं। यह बदमाश चेन स्नेचिंग से पहले बाइक चोरी करता था। उज्जैन में अक्टूबर माह में हुई चोरी की वारदात में शामिल बदमाश को इंदौर से प्रोटेक्शन वारंट पर चिमनगंज थाने लाया गया था। इंदौर के परदेशीपुरा थाना पुलिस ने इस अपराधी को चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था, और पूछताछ के दौरान उससे वाहन चोरी से संबंधित भी सुराग मिले।
पुलिस ने बताया कि बदमाश ने 23-24 अक्टूबर की रात आगर रोड स्थित शिवांश पैराडाइज कॉलोनी में अर्पणा भटनागर के मकान में चोरी की थी, जिसमें वह आभूषणों के साथ बाइक भी चुराकर ले गया था। इस मामले की जांच चिमनगंज पुलिस कर रही थी, और इंदौर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर चेन स्नेचर अजय उर्फ कमल को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की गई बाइक बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाश ने अन्य बाइक चोरी की वारदातों का भी खुलासा किया है। दो दिन की पूछताछ के बाद पुलिस ने बदमाश का प्रोटेक्शन रिमांड बढ़वाया और चोरी किए गए अन्य वाहनों की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इस बदमाश ने उज्जैन में 2 से 3 बाइक चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया था, और उसकी तलाश जारी है।