Entertaiment News:”पुष्पा 2″ के ओपनिंग डे पर इन हिट फिल्मों के रिकॉर्ड का होगा खात्मा!

Pushpa 2 Collection: 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रूल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस मूवी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे, और अब आखिरकार यह इंतजार खत्म हो गया है। तीन साल बाद पुष्पा के सीक्वल के रिलीज होने से फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ चुकी है। इसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग में साफ दिखाई दे रहा है, जो करीब 50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
इस आधार पर यह माना जा रहा है कि पुष्पा 2 को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिल सकती है, और फिल्म वर्ल्डवाइड अपने पहले दिन में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर सकती है।
कौन सी फिल्में टूट सकती हैं रिकॉर्ड?
पुष्पा 2 की रिलीज से पहले जिन पैन इंडिया फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड टूटने की संभावना है, उनके बारे में जानते हैं:
- बाहुबली 2 (Baahubali 2)
2017 में साउथ सुपरस्टार प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी स्टारर बाहुबली 2 ने दुनियाभर में लगभग 214 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ओपनिंग डे के मामले में यह फिल्म अब तक दूसरे स्थान पर है। - आर आर आर (RRR)
एस.एस. राजामौली की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म आर आर आर को पैन इंडिया की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में गिना जाता है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 223.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। - कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)
निर्देशक नाग अश्विन की पैन-इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी ने ओपनिंग डे पर ग्लोबली 182.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन ने प्रमुख भूमिकाएं अदा की थीं। - सालार (Salaar)
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्शन थ्रिलर फिल्म सालार – पार्ट 1 सीजफायर ने पहले दिन दुनियाभर में 165.3 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। - केजीएफ 2 (KGF 2)
रॉकिंग स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी, और इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 162.9 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
पुष्पा 2 की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद
अब बात करते हैं पुष्पा 2 की। एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म के बारे में यह अनुमान है कि रिलीज के पहले दिन पुष्पा 2 दुनियाभर में 250-270 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
अगर यह अनुमान सही साबित होता है, तो पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर इन टॉप-5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है और बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रच सकती है।