“K-ड्रामा अभिनेता पार्क मिन जे का निधन, दिल का दौरा पड़ा और दुनिया को कहा अलविदा”

एक्टर की एजेंसी ने दी दुखद खबर
कार्डियक अरेस्ट के चलते गई पार्क मिन जे की जान’
पार्क मिन महज 32 साल के थे। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि अचानक निधन की वजह क्या रही होगी। उनकी एजेंसी ने पोस्ट में खुलासा किया कि 29 नवंबर 2024 को कार्डियक अरेस्ट के चलते एक्टर का चीन में निधन हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता का अंतिम संस्कार 4 दिसंबर को सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी अस्पताल में किया जाएगा और वहां उनके लिए एक शोकसभा भी रखी जाएगी। उनके परिवार और दोस्तों के लिए बेहद कठिन समय है।
बिग टाइटल के सीईओ ने जाहिर किया दुख
इस मुश्किल घड़ी में पार्क के फैंस से लेकर उनके करीबी दोस्त इस वक्त गहरे सदमें में हैं। उनके छोटे भाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा प्यारा भाई अब आराम करने के लिए चला गया है। मैं चाहता हूं कि जितने लोग हो सकें, वो मेरे भाई को याद करें। प्लीज समझें कि मैं पर्सनली सब से कॉन्टैक्ट नहीं कर सकता।
वहीं बिग टाइटल की सीईओ ह्वांग जु हे ने भी सोशल मीडिया पर अभिनेता को लेकर अपने दिल की बात कही है। उन्होंने लिखा, ‘वो लड़का जिसने कहा था कि वो चीन के बाद एक महीने के सफर पर जाएगा, अब एक बहुत लंबी जर्नी पर चला गया है। ये सब अचानक हुआ और काफी चौंकाने वाला था… परिवार के लिए ये अपार दुख का समय है’।