“भूल भुलैया 3: विदेशों में भी मंजुलिका का जादू, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम!”

MV5BNDA3YWM3ZjgtMjU0MC00YzlkLTlhZmYtNjI0NTQ0Njg5ZDg1XkEyXkFqcGc@._V1_ (1)

Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Collection: अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से भी अधिक समय हो गया है। इस फिल्म का अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के साथ मुकाबला हुआ था। इसके अलावा इसने सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को भी कड़ी टक्कर दी और उनके रास्ते का कांटा बन गई।

हॉरर कॉमेडी के लिए दर्शकों का बढ़ता क्रेज

कुल मिलाकर ये साल हॉरर कॉमेडी के नाम रहा। पहले मुंज्या, फिर स्त्री 2 और अब भूल भुलैया 3 लगातार धमार मचाए हुए हैं। फिल्म स्त्री 2 जितना कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन उस लेवल पर दर्शकों की उम्मीदों पर जरूर खरा उतरी है। भूत प्रेत का डर और बीच बीच में कॉमेडी का डोज इस मूवी का यूएसपी है जिसने दर्शकों को बांधे रखा।

एक तरफ जहा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 276.40 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 70% से अधिक की छलांग लगाई है। इस वजह से दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 422.31 करोड़ पहुंच चुका है। इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ रुपये था। साथ ही डोमेस्टिक कल्ब में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली कार्तिक आर्यन की ये पहली फिल्म है।

आने वाले दिनों में पुष्पा 2 से होगा मुकाबला?

बता दें कि भूल भुलैया 3 का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपये था। फिल्म ने ये अमाउंट सिर्फ एक हफ्ते में ही रिकवर कर लिया था। निर्देशक अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 को विदेशों में 13 करोड़ की ओपनिंग के साथ रिकॉर्डतोड़ शुरूआत मिली थीआने वाले हफ्ते में फिल्म का मुकाबला अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से होगा। पुष्पा गुरुवार को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों