वकीलों ने अब न्यायालय परिसर के गेट पर शुरू किया धरना, थाने जाकर देंगे गिरफ्तारी

गाजियाबाद में वकीलों ने न्यायालय परिसर के गेट पर धरना शुरू कर दिया है, जो जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चल रही हड़ताल का हिस्सा है। सोमवार को वकीलों ने तीनों तहसीलों में रजिस्ट्री कार्य को बंद कर दिया और धरनास्थल को बदलकर न्यायालय परिसर के मुख्य गेट के सामने शिफ्ट कर दिया।
धरनास्थल पर वकीलों की नजर उन वकीलों पर भी रहेगी, जो न्यायालय परिसर में प्रवेश करते हैं। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि हड़ताल को और मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है। आज दोपहर दो बजे वकील कचहरी से पदयात्रा करते हुए कविनगर थाने पर पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी देंगे। वकील इस आंदोलन के माध्यम से पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की निंदा कर रहे हैं और न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शा रहे हैं।