Vikrant Massey Announces Retirement: “क्या विक्रांत ने लिया इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला? जानिए विवाद की पूरी कहानी”

Vikrant Massey Announces Retirement: विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के दोस्तों सहित उनके फैंस शॉक्ड हैं। साल 2025 के बाद अब विक्रांत सिनेमाघरों की बिग स्क्रीन पर दिखाई नहीं देंगे। विक्रांत की हाल ही में द साबरमती रिपोर्ट थियेटर में रिलीज हुई थी। जहां एक तरफ मूवी की काफी तारीफ की गई थी तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने आलोचना भी की थी। वहीं विक्रांत के फिल्मों से संन्यास लेने की तीन मुख्य वजह सामने आई है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो तीन कारण क्या हैं?
सेकुलरिज्म पर ट्रोलिंग
विक्रांत कुछ दिन पहले ही सेकुलरिज्म पर काफी ट्रोल हुए थे। एक्टर ने समदीश भाटिया के एक पॉडकास्ट में बताया था कि वह किसी भी धर्म के प्रति बैर नहीं रखते हैं। उनके घर में सभी धर्म की पूजा होती है। एक्टर के भाई मोइन ने मुस्लिम धर्म अपनाया हुआ है। वहीं उनकी मां आमना सिख और पिता जॉली ईसाई धर्म के हैं। वहीं विक्रांत की पत्नी हिंदू हैं। एक्टर ने कहा था कि उनके घर में सभी त्यौहार मनाए जाते हैं। इस पर एक्टर काफी ट्रोल भी हुए थे।
9 महीने के बेटे को धमकियां
विक्रांत ने द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर धमकियां मिल चुकी हैं। एक्टर ने कहा था कि मैं अभी-अभी पिता बना हूं और मेरे 9 महीने के बेटे को भी इन सब में घसीटा जा रहा है। मुझे उसकी सुरक्षा की ज्यादा फिक्र है। एक्टर का ये बयान काफी वायरल भी हुआ था।