The Sabarmati Report: “‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम ने देवेन्द्र फडनवीस से की मुलाकात, मंत्री की बड़ी जीत पर दी बधाई”

देवेन्द्र फडनवीस से मिली ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम
निर्माता एकता आर कपूर और अमूल मोहन सहित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम ने माननीय मंत्री को उनकी उल्लेखनीय जीत पर बधाई दी। वहीं फडनवीस ने उनकी फिल्म की सफलता की सराहना की। यह दो सफल लोगों की मुलाकात थी, दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में अपने प्रभावशाली योगदान से समाज पर अमिट छाप छोड़ी है।
गोधरा ट्रेन अग्निकांड से प्रेरित है कहानी
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड से प्रेरित है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। वह फिल्म में इस घटना की असल सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करता है। इस काम में उसे तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इन राज्यों में हुई टैक्स फ्री
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की साहसिक कहानी ने माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी प्रशंसा अर्जित की है। इसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्माण, स्टारकास्ट
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक प्रभाग, विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अभिनय किया है, जो धीरज सरना द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है और दर्शक जुटाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।