Salman Khan Shooting Mumbai: “मुंबई में शुरू हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग, एक्शन सीन ने मचाई धूम!”

Salman Khan Shooting In Mumbai: सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। जब से एक्टर ने ईद के मौके पर फिल्म की अनाउंसमेंट की है तभी से फैंस ने ‘सिकंदर’ के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2025 में सलमान खान की ये फिल्म रिलीज होने वाली है। ‘सिकंदर’ फिल्म का हैदराबाद वाला शेड्यूल खत्म हो गया है। मिड डे की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
सलमान खान का एक्शन सीन
मुंबई में फिल्म सिकंदर का सबसे एम्बीशियस ट्रेन सीक्वेंस शूट किया जा रहा है। मेकर्स ने बोरीवली के स्टूडियो में ट्रेन का सेट तैयार किया है। इसके लिए क्रू कई महीनों से तैयारी कर रहा था। ये फिल्म का मैसिव सीक्वेंस होगा, इसमें गैंगवार और खतरनाक एक्शन दिखाया जाएगा। 27 नवंबर को सलमान ने 30 लोगों के साथ इस सीक्वेंस की शूट किया है। इस सीन को शूट करते वक्त की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। कुछ सोर्स ने भी बताया है कि शूट किए जा रहे एक्शन सीन को खतरनाक बनाया जाएगा।
मुंबई में शूट हो रहा फिल्म का सिग्नेचर सीन
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सिकंदर के एक्शन सीन में सलमान खान के साथ करीब 350 लोग मौजूद थे। सलमान खान की टीम ने सुरक्षा के चलते ये मेक श्योर किया है कि सेट पर ज्यादा से ज्यादा लोग न शामिल रहें। फिल्म के डायरेक्टर मुरुगादॉस मुंबई में ट्रेन सीन को सिग्नेचर सीन बनाना चाहते हैं। इस सीन में सबसे ज्यादा लोग इन्वॉल्व रहेगें। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में सलमान खान के रियल लाइफ और दबंग लाइफ की झलक दिखाई जाएगी।
कब रिलीज होगी फिल्म सिकंदर?
एक्शन सीन शूट करने वाली जगह के एक सोर्स के मुताबिक सलमान खान ने पहले दिन 350 लोगों के साथ शूट किया। वहीं दूसरे दिन उनको करीब 30 लोगों के साथ देखा गया। इस सीन में सलमान खान का काफी भयानक अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म के एक्शन सीन को मुंबई के अलग-अलग जगहों पर शूट किया जाएगा। बता दें कि साल 2025 में फिल्म सिकंदर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी।