पल्सों गांव में आतिशबाजी से तीन पशुपालकों के घास में आग, 50 हजार का नुकसान

धरमघर के पल्सों गांव में एक शादी के दौरान आतिशबाजी के चलते तीन पशुपालकों के घास के लूटों में आग लग गई। इस घटना से पशुपालकों को लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। गांव के ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई। हालांकि, इस हादसे ने पशुपालकों के लिए चारे की भारी कमी पैदा कर दी है।यह घटना शनिवार को हुई, जब शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी की गई। इसके कारण गांव के तीन पशुपालकों के 24 घास के लूटों में आग लग गई। आग से भूपाल सिंह के 10, हरीश सिंह के 9 और रमेश सिंह के 5 घास के लूटे जलकर राख हो गए। जैसे ही ग्रामीणों को आग लगने की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और कठिनाई के बावजूद आग पर काबू पाया, जिससे आग और न फैल सके।
दमकल विभाग का मानना है कि यह आग शादी में की गई आतिशबाजी की वजह से लगी। इस घटना के बाद पशुपालकों के पास अपने जानवरों के लिए चारा उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती बन गई है। आग में जलने से उनका करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया है। ग्रामीणों ने अब प्रशासन से इस नुकसान का मुआवजा देने की अपील की है।आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की। त्रिलोक राम, रमेश बंगारी, रमेश चंद्र जोशी, दीपक सिंह दानू, अनिकेत सिंह, रीता राणा और अंजना सुप्याल जैसे लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में दमकल विभाग की टीम की मदद की। अब पशुपालकों को चारे की व्यवस्था के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।