ककरौली विवाद: एसओ की पिस्टल तानने की घटना के बाद सख्त कदम, सात बूथों पर बेहद कम मतदान

IMG_1656

मीरापुर उपचुनाव: ककरौली गांव में मतदान के दौरान हंगामा

 

मीरापुर उपचुनाव में ककरौली गांव का मतदान भारी हंगामे, पथराव और पुलिस की कार्रवाई के कारण सुर्खियों में रहा। एसओ राजीव शर्मा द्वारा महिलाओं पर पिस्टल तानने का मामला लखनऊ और दिल्ली तक चर्चा का विषय बन गया। मतदान के दौरान हुई घटना के बाद चार महिलाओं समेत सपा और एआईएमआईएम के 28 कार्यकर्ताओं को नामजद और 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में टकराव

 

ककरौली गांव में मतदान के दौरान सुबह से ही हंगामा शुरू हो गया था। किसान इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था। यहां सपा और एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं के बीच वोट डालने को लेकर झगड़ा हुआ, जो बाद में पथराव और ट्रैफिक जाम में बदल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया।

 

चार पुलिसकर्मी घायल, भीड़ पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग

 

भीड़ के हमले में एसओ राजीव शर्मा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान वाहनों में फंसी महिलाएं और बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे।

 

मुकदमा दर्ज, 15 धाराएं लागू

 

ककरौली थाने में जटवाड़ा चौकी प्रभारी के प्रसाद की शिकायत पर बुधवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों पर सात क्रिमिनल लॉ एक्ट सहित कुल 15 धाराएं लगाई गई हैं।

 

नामजद आरोपी

 

पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं में शेर अली, शाह आलम, दानिश, मट्टू, गुड्डू, जब्बार, शाहनवाज, सावेज, सुल्ताना, अव्वलीन, तोहिदा, तंजीला, सद्दाम, शादाब, औरंगजेब के नाम दर्ज किए हैं। वहीं, एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं में अजीम, दीनू, गुलेशर, शाह नजर, जावेद, परवेज, कय्यूम, इनाम, सलमान, सद्दाम, अनीस, मौसम और नजर शामिल हैं।

 

मतदान प्रतिशत में गिरावट

 

इस उपद्रव के कारण इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में कम रहा। घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, जबकि पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों