बलरामपुर: सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी के दरबार में की पूजा-अर्चना, गोशाला में की गौसेवा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवीपाटन मंदिर दौरा: सनातन धर्म को मजबूत करने का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित मां पाटेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और गौसेवा की। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित गोशाला का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मंदिर के महंत से व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
योगी आदित्यनाथ जब भी बलरामपुर आते हैं, देवीपाटन मंदिर में दर्शन करने के बाद गौसेवा करना उनकी परंपरा रही है। इस बार भी उन्होंने इस परंपरा को निभाया। बुधवार को उपचुनाव के मतदान के बाद उन्होंने अयोध्या में दर्शन-पूजन किया और शाम को बलरामपुर पहुंचे।
सनातन धर्म: भारत का प्राण
मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मंदिर में ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित रामकथा में कहा कि सनातन धर्म भारत का प्राण, आत्मा और आधार है। इसके बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यदि सनातन धर्म कमजोर होगा, तो भारत भी कमजोर होगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर आघात भारतवासियों और मानवता के खिलाफ संकट खड़ा करेगा। इसे मजबूत बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
सर्वे भवन्तु सुखिनः की प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म न तो किसी भाषा से दूरी बनाने की बात करता है और न ही किसी क्षेत्र से। यह “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया” के सपने को साकार करता है। यह एकता, सामूहिक सोच, और सामूहिक प्रयास की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि जो भी कमजोरियां सनातन धर्म के मार्ग में बाधक हैं, उनकी पहचान कर उनका समाधान निकालें।
मुख्यमंत्री का यह दौरा सनातन धर्म की महानता, इसकी रक्षा और इसे प्रोत्साहित करने के उनके संदेश को सशक्त रूप से सामने लाता है।