इटावा में प्रेम और अपराध का चौंकाने वाला मामला, स्वाती ने क्यों छोड़ा 2020 में अपना पति?

इटावा हत्याकांड: अवैध संबंधों का खुलासा, मुकेश की माशूका गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के इटावा में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के आरोपी मुकेश के मामले में पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच में सामने आया है कि मुकेश के जालौन जिले की रहने वाली स्वाती सोनी के साथ अवैध संबंध थे, जिनके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने बुधवार को स्वाती को गिरफ्तार कर लिया।
मुकेश और स्वाती के संबंध
मुकेश और स्वाती की पहली मुलाकात पांच साल पहले हुई थी। मुकेश के रहन-सहन और उसके व्यवहार से प्रभावित होकर स्वाती उसके करीब आ गई। दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया, जिसके बाद स्वाती के पति को इस रिश्ते की जानकारी हुई। यह बात जानने के बाद स्वाती के ससुराल में झगड़े होने लगे। 2020 में स्वाती अपने दोनों बच्चों को लेकर कानपुर मायके आ गई, जिसके बाद उनका रिश्ता और मजबूत हो गया।
मुकेश ने बेची अपनी दुकान
मुकेश ने 2022 में गल्ला मंडी स्थित अपनी दुकान बेच दी और इससे मिली बड़ी रकम स्वाती को दी। इसके बाद उसने कानपुर के बर्रा में अपने बेटे के नाम पर सर्राफा की दुकान शुरू की। वह स्वाती के साथ शिफ्ट होने की योजना बना रहा था।
स्वाती की गिरफ्तारी
स्वाती को पुलिस ने कोर्ट में किसी अधिवक्ता से चोरी-छिपे मिलने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया। उसे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौराहा पुल के नीचे से पकड़ा गया। पूछताछ के बाद स्वाती ने मुकेश के साथ अपने संबंधों की बात कबूल की।
हत्या की योजना और घटना
मुकेश ने 11 नवंबर को अपनी पत्नी रेखा वर्मा, बेटी भव्या, काव्या, और बेटे अभीष्ट को नींद की गोलियां खिलाकर अर्ध बेहोशी की स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद तड़के 4-5 बजे के बीच गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मुकेश ने आत्महत्या की साजिश भी रची, लेकिन पुलिस ने उसकी योजना को नाकाम कर दिया।
स्वाती और मुकेश का संबंध
जांच में पता चला कि स्वाती, मुकेश की पहली पत्नी की रिश्तेदार है। मुकेश ने स्वाती के लिए कानपुर में सर्राफा की दुकान खोली थी। जब मुकेश के परिवार ने इसका विरोध किया, तो उसने अपने ही परिवार को खत्म करने का फैसला कर लिया। घटना के दिन स्वाती इटावा आई थी, जहां मुकेश ने उसे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक छोड़ा।
यह मामला रिश्तों की जटिलता और स्वार्थ के चलते हुए अपराध की कहानी को बयां करता है। पुलिस ने स्वाती को जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।