सीएम नीतीश के गृह जिले में पति-पत्नी के अधजले शव मिले, बेटे ने देखा खून बहता

नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना हुई। यहां 54 साल के विजय प्रसाद और उनकी 50 साल की पत्नी कांति देवी के अधजले शव उनके घर में मिले। इस घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक के बेटे विपिन कुमार ने बताया कि जब वह सुबह अपने माता-पिता के घर पहुंचा, तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला था और खून नाली में बह रहा था। अंदर जाकर उसने देखा कि उसके माता-पिता आग की लपटों में झुलस चुके थे।घटनास्थल पर पहुंचे एक स्थानीय निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कमरे में एक गिरा हुआ बिजली का तार और खून के छींटे मिले थे। बिस्तर पर रखा तकिया भी गिरा हुआ था, जो किसी संघर्ष का संकेत दे रहा था।
यह भी सामने आया कि विजय प्रसाद रात करीब 10 बजे तक गांव के मंदिर में भजन-कीर्तन में थे, जिससे यह भी शक है कि वे रात में घर लौटे थे और उसके बाद हत्या की गई। घटनास्थल के पास दस्ताने और घर की छत पर बचा हुआ खाना भी मिला, जिससे यह लगता है कि हत्या के बाद शवों को जलाने की कोशिश की गई।स्थानीय लोग मानते हैं कि यह हत्या का मामला हो सकता है, जिसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड को बुलाया है। छबीलापुर थानेदार मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि जांच चल रही है, और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।