IFFI 2024: आशुतोष गोवारिकर बने अंतरराष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष, बोले- सम्मानित महसूस कर रहा हूं

आशुतोष गोवारिकर बने 2024 आईएफएफआई अंतरराष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष
जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2024 के लिए अंतरराष्ट्रीय जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में गोवारिकर अपनी भूमिका निभाएंगे।
आशुतोष गोवारिकर की प्रतिक्रिया
‘लगान’, ‘जोधा अकबर’, और ‘स्वदेस’ जैसी प्रसिद्ध फिल्मों के निर्देशक गोवारिकर ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताई। उन्होंने कहा,
> “सिनेमा समय के साथ लगातार विकसित हो रहा है, और इस विकास को देखने के लिए फिल्म महोत्सव से बेहतर कोई जगह नहीं। आईएफएफआई इस परिवर्तन का प्रतीक है, और इसका हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
उन्होंने इस अवसर के लिए फिल्म महोत्सव के निदेशक शेखर कपूर और आईएफएफआई तथा एनएफडीसी टीम को धन्यवाद दिया।
शेखर कपूर का बयान
फिल्म महोत्सव के निदेशक शेखर कपूर ने गोवारिकर की नियुक्ति की सराहना करते हुए कहा,
> “आशुतोष की फिल्मों ने कहानी कहने के व्यापक और विविध रूपों को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया है।”
आईएफएफआई 2024 का आयोजन
55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की मेजबानी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी, और ईएसजी के सहयोग से की जाएगी। यह महोत्सव न केवल भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच प्रदान करता है, बल्कि विश्वभर से बेहतरीन फिल्मों और फिल्म निर्माताओं को एकत्रित करता है।
आशुतोष गोवारिकर की अध्यक्षता में, आईएफएफआई 2024 सिनेमा के नए आयामों और दृष्टिकोणों का अनुभव करने के लिए तैयार है।