NCR News: गाजियाबाद में हुक्का बार का खुलासा: बेसमेंट में ऑनडिमांड ऑर्डर, दो गिरफ्तार

Ghaziabad News: मसूरी में पुराने टोल के समीप जिम के नीचे बेसमेंट में चलाए जा रहे हुक्का बार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हुक्का बार के दो संचालकों को गिरफ्तार किया है। जबकि, तीन अन्य संचालक अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मौके से काफी मात्रा में तंबाकू बरामद किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी युवाओं को ऑनडिमांड फ्लेवर्ड तंबाकू मुहैया कराते थे।
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मंगलवार को हुक्का बार में पहुंची तो मौके से काफी संख्या में युवा हुक्का पीते नजर आए। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद युवक भाग गए। मौके से पुलिस ने हुक्का बार के संचालक सचिन निवासी ग्राम सिकरी कलां मोदीनगर और इकबाल निवासी छज्जा बाजार, डासना वेव सिटी को गिरफ्तार कर लिया।