यूपी उपचुनाव में आजम परिवार की धमाकेदार एंट्री, अखिलेश रामपुर में और चंद्रशेखर अब्दुल्ला से जेल में मिले

उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में इस समय सियासी हलचल तेज हो गई है, खासकर रामपुर और मीरापुर विधानसभा सीटों को लेकर। हाल ही में, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान के परिवार से मुलाकात की, जिसने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी। अखिलेश यादव रामपुर पहुंचने से पहले कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करेंगे, उसके बाद वह आजम खान के परिवार से मुलाकात करने के लिए रामपुर जाएंगे। यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अखिलेश यादव आजम खान के जेल में जाने के बाद उनके परिवार से पहली बार मिलेंगे। अखिलेश हेलीकॉप्टर से आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पहुंचेंगे।
वहीं, चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से हरदोई जेल में मुलाकात की है। अब्दुल्ला आजम इस समय हरदोई जेल में बंद हैं, और उनकी यह मुलाकात यूपी के सियासी समीकरणों में नई जान डालने वाली साबित हो रही है।
इन मुलाकातों का मुख्य कारण मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीटों पर हो रहा चुनावी मुकाबला है। कुंदरकी सीट पर आजम खान का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है, जहां मुस्लिम आबादी 64 प्रतिशत है। इस सीट पर पिछले 31 साल से बीजेपी को कोई सफलता नहीं मिली है, और इस बार यहां सपा, बीजेपी, बीएसपी और अन्य दलों के बीच कड़ा मुकाबला है।
मीरापुर सीट पर भी कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है, जहां चंद्रशेखर आजाद की पार्टी और AIMIM ने अपना प्रत्याशी उतारा है, जिससे सपा और अन्य दलों के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। यहां से सपा ने मुनकाद अली की बेटी सुम्बुल राणा को टिकट दिया है, वहीं आजाद समाज पार्टी ने जाहिद हुसैन को उतारा है। इस सीट पर बीजेपी ने राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के लिए सीट छोड़ दी है।