Delhi NCR: रात को कमरे में सोई सपना, सुबह सास और जेठानी ने खटखटाया दरवाजा, अंदर की सच्चाई जानकर उड़े होश

Bulandshahr: औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर में रविवार तड़के विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर महिला के शव को नीचे उतारा। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बुगरासी क्षेत्र के गांव फरीदा बांगर निवासी जंगलिया जाटव ने अपनी 32 वर्षीय पुत्री सपना की शादी एक वर्ष पहले गांव मूढ़ी बकापुर निवासी दीपक के साथ की थी। शादी के बाद से ही दीपक गाजियाबाद में वेल्डिंग का कार्य करता है। शनिवार रात सपना कमरा बंद करके सो गई। रविवार सुबह करीब छह बजे सपना के न उठने पर सास और जेठानी उसके कमरे के पास पहुंची। सपना को कुंडी खटखटाई, लेकिन वह नहीं उठी।
सास ने अनहोनी की आशंका जताते हुए 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने दरवाजे को तुड़वाया तो विवाहिता सपना का शव पंखे पर फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी रिजुल ने बताया कि मृतका के परिजनों ने अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।