अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, बोले- “वस्त्र से नहीं, वचन से योगी बनते हैं”

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा कि समाज में जो लोग जितने बड़े ज्ञानी होते हैं, वे उतना ही चुप रहते हैं, और यह परंपरा हमारे यहां मौनी और मुनि की रही है। इस बयान में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी और उनके व्यवहार पर निशाना साधा।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत समाज के बीच झगड़े करवाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो खुद को सबसे बड़ा मानते हैं और दूसरों को छोटा समझते हैं, वो कैसे योगी हो सकते हैं?” उनका इशारा योगी के आचरण और राजनीतिक व्यवहार की ओर था, जिसमें वे अक्सर आलोचनाओं का जवाब नहीं देते और अपने विरोधियों से टकराव से बचने की कोशिश करते हैं।
अखिलेश ने आगे कहा कि जिस तरह से सीएम योगी की भाषा और बर्ताव हो रहे हैं, उससे यह लगता है कि हमें उनकी योग्यता के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। उनका यह बयान योगी के व्यवहार पर सवाल उठाने और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की शासनशक्ति को चुनौती देने का एक प्रयास था। इस बयान के माध्यम से अखिलेश ने योगी की कार्यशैली और उनके राजनीतिक दृष्टिकोण पर कड़ा प्रहार किया।