लाडली बहना योजना की 18वीं किस्त की घोषणा, मप्र की बहनों के खातों में जल्द पहुंचेगी सहायता राशि

IMG_1507

लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 18वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए ट्रांसफर करेंगे। इस बार कुल 1574 करोड़ रुपए की राशि हितग्राही महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी।

 

इसके साथ ही, ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 450 से अधिक दिव्यांगजनों को लैपटॉप, ट्राइसिकल और अन्य उपकरण वितरित करेंगे। इसके अलावा, “सशक्त पोर्टल” के माध्यम से निजी क्षेत्र की कंपनियों में दिव्यांगजनों का चयन होने पर उन्हें नियुक्ति-पत्र भी सौंपे जाएंगे।

 

विशेष आयोजन के रूप में देवी अहिल्या की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आत्मरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेहरू स्टेडियम में 5,000 महिलाएं सामूहिक तलवारबाजी का प्रदर्शन करेंगी। इस “शौर्य वीर” आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और अभिनेत्री जयाप्रदा मौजूद रहेंगे। यह आयोजन अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले किया जा रहा है, जिसे विश्व रिकॉर्ड में शामिल कराने का प्रयास भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों