उज्जैन: बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे ‘कंस’ और ‘दुर्योधन’, सपरिवार लिया आशीर्वाद

जय श्री कृष्णा में कंस और महाभारत में दुर्योधन की भूमिका निभाकर प्रसिद्ध हुए अभिनेता अर्पित रांका शनिवार सुबह अपनी पत्नी निधि और बच्चों के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया और चांदी द्वार पर पूजन-अर्चन किया।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि नेगेटिव किरदारों से प्रसिद्धि पाने वाले अर्पित रांका ने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती देखी। आरती के बाद वे चांदी द्वार पर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन किया और तिलक भी लगवाया। अर्पित रांका अपनी आगामी साउथ फिल्म की सफलता के लिए महाकाल से आशीर्वाद लेने आए थे।
अर्पित रांका ने 2008 में जय श्री कृष्णा सीरियल में कंस की भूमिका से अपने करियर की शुरुआत की और महाभारत में दुर्योधन के रूप में अपनी पहचान बनाई। वर्ष 2021 में वे फिर से “जय कन्हैया लाल की” में कंस की भूमिका में नजर आए। इसके अलावा उन्होंने तमिल फिल्म “पेया,” अजय देवगन की “भोला,” और “एमएसजी 2” जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। अपने किरदारों के प्रति उनकी समर्पण भावना के लिए उन्हें “बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल” के लिए नॉमिनेट भी किया गया है।