गिरिडीह में बुजुर्ग की मौत, ट्रेन से कटने का दर्दनाक हादसा

गिरिडीह में ट्रेन हादसे में बुजुर्ग की मौत
झारखंड के गिरिडीह जिले के राजधनवार में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी दिनेश के रूप में हुई है। घटना घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के कुबरी गांव के पास कोडरमा-गिरिडीह रेलवे लाइन पर हुई।
हादसा शौच के दौरान हुआ
जानकारी के अनुसार, दिनेश रात को शौच के लिए बाहर गए थे, जब वह रेलवे पटरी के पास थे, तभी अचानक एक ट्रेन उनकी ओर आ गई और वह उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर गिरिडीह जिले के घोड़थंभा ओपी में कार्यरत एएसआई रजनीश कुमार और रामाकांत सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, और पुलिस ने यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।