लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ बढ़ी, यात्रियों को हो रही परेशानी

jnbn

दिवाली, गोवर्धन और भैया दूज के त्योहारों के बाद भी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ बनी हुई है, और अगले एक सप्ताह तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना है। इस समय प्रयागराज से विभिन्न स्थानों के लिए जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है, जो रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों के संचालन के बावजूद कम नहीं हो रही है।

रामबाग के प्रत्युष गुप्ता का उदाहरण लिया जाए, तो वह हर माह दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक कराते हैं, लेकिन इस बार नवंबर के पहले सप्ताह तक किसी भी ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है। इसी प्रकार लाउदर रोड के अमित श्रीवास्तव की मुंबई में बैठक है, लेकिन मुंबई जाने वाली किसी भी ट्रेन में सीट कंफर्म नहीं हो रही है। ऐसे में यात्रियों को विकल्प के रूप में अन्य साधनों की ओर रुख करना पड़ रहा है। नैनी के बृजेश पाठक ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले हमसफर एसी थ्री में टिकट लिया था, लेकिन अब तक वह कंफर्म नहीं हो पाया। परिणामस्वरूप, उन्हें अब यूपी रोडवेज की बस से दिल्ली जाना पड़ रहा है।

इसी तरह, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस और अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी स्थिति ऐसी रही कि यात्रियों को जनरल कोच में चढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म पर रस्सियां बांधी गईं और फिर एक-एक करके यात्रियों को चढ़ाया गया। भारतीय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इस बार विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है, बावजूद इसके यात्री पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच लगभग 7.5 करोड़ यात्रियों को विशेष ट्रेनों के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है, जो एक रिकॉर्ड है।

रेलवे ने छठ पर्व के बाद लौटने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए मुंबई और नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 01102 नंबर की स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर की रात 9:30 बजे रवाना होगी और प्रयागराज छिवकी होते हुए 9 नवंबर को सुबह 7:00 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। इसमें सभी जनरल कोच होंगे। इसके अलावा लोकमान्य तिलक से 01101 नंबर की स्पेशल ट्रेन भी बृहस्पतिवार रात 11:55 बजे रवाना हुई थी और शुक्रवार को प्रयागराज छिवकी होते हुए दानापुर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों