Tehri News: शंकरपुर विकासनगर की टीम ने वॉलीबॉल के फाइनल में जीती, गांवखेत रहा उपविजेता

ग्राम पंचायत तिमलियाल के डिबोगी खेल मैदान में तीन दिन तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर वर्ग की कबड्डी और वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले खास आकर्षण का केंद्र रहे।कबड्डी प्रतियोगिता में बेल गांव और पर्यटन घाटी कालीधार भेडियाना की टीमों के बीच शानदार मुकाबला हुआ। इस मैच में बेल गांव की टीम ने जीत हासिल की और उन्हें 35 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वहीं, उपविजेता टीम पर्यटन घाटी कालीधार भेडियाना को 28 हजार रुपये और ट्रॉफी मिली। कबड्डी प्रतियोगिता में विशेष प्रदर्शन करने वाली टीमों और खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। मंडोली टीम को 12 हजार रुपये और ट्रॉफी, जबकि क्रीड़ा समिति जौनपुर को 9 हजार रुपये और ट्रॉफी दी गई।
वहीं, वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में शंकरपुर विकासनगर की टीम ने गांवखेल की टीम को हराकर जीत हासिल की। शंकरपुर विकासनगर को 30 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी मिली, जबकि गांवखेल की टीम को 25 हजार रुपये और ट्रॉफी दी गई।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक प्रतीम सिंह पंवार और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिए।
विधायक पंवार ने क्रीड़ा समिति सिलगांव जौनपुर की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन क्षेत्र में खेल की भावना को बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष श्रीपाल सिंह रावत ने बताया कि उनका उद्देश्य क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है, ताकि वे प्रदेश और देश में क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगा पाते हैं।समारोह में क्रीड़ा समिति के अन्य सदस्य जैसे उप क्रीड़ाध्यक्ष राजेश पुंडीर, गीतम सिंह नेगी, प्रदीप पंवार, संजीत पंवार और कई अन्य लोग भी मौजूद थे।