अब गाजियाबाद में जाम से मिलेगी राहत पांच जगह पर बनेगी 3 मीटर चौड़ी सड़के
गाजियाबाद में हापुड़ चुंगी से करहेड़ा तक करीब पांच स्थानों पर सड़क चौड़ी होगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। जीडीए उपचुनाव के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा, ताकि लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सके। गाजियाबाद में हापुड़ चुंगी से करहेड़ा तक करीब पांच स्थानों पर सड़क चौड़ी होगी। इसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। जीडीए उपचुनाव के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा, ताकि लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।
हापुड़ चुंगी चौराहे से करहेड़ा तक वाहनों का काफी दबाव रहता है। इस दबाव को कम करने के लिए जीडीए ने इस रोड पर पांच स्थानों पर यू-टर्न बनाए हैं, लेकिन यह यू-टर्न इस मार्ग पर जाम का सबसे अधिक कारण बन गए हैं। इन यू-टर्न के कारण मुख्य मार्ग छोटी हो गई है, जिससे बड़े वाहनों को यू-टर्न से मुड़ने में भी दिक्कत होती है। इससे लंबा जाम लग जाता है। वहीं, सड़क छोटी होने के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो जाती है। अब जीडीए ने यू-टर्न बनाने वाले स्थानों पर सड़क चौड़ी करने की योजना तैयार की है। सड़क का चौड़ीकरण होने से लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। साथ ही वाहन भी आसानी से मुड़ सकेंगे।
कुछ ऐसे बनाए जाएंगे यू टर्न
हापुड़ चुंगी से एएलटी की तरफ 150 मीटर दूरी पर, यशोदा कट से आगे और एएलटी फ्लाईओवर से पहले, राजनगर रेजिडेंसी से पहले, देविका स्पाईकर और केडब्ल्यू सृष्टि के बीच, मोरटी तिराहे से 100 मीटर आगे परिवर्तन स्कूल के पहले, रोटरी गोल चक्कर से मोरटी तिराहे की तरफ नंदग्राम कट से 100 मीटर पर यू टर्न बन चुके हैं या निर्माण कार्य चल रहा है।
जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इस मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम उपचुनाव के बाद शुरू होगा, जो छह महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। आचार संहिता हटने के तुरंत बाद सड़क बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, ताकि इस मार्ग का चौड़ीकरण होने से लोगों की जाम की समस्या दूर हो सके। अधिकारी बताते हैं कि जिन स्थानों पर यू-टर्न बनाए गए हैं और वहां सड़क छोटी हो गई हैं। वहां दोनों तरफ तीन-तीन मीटर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।