श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा घुघली उत्तरी मंडल में संगोष्ठी आयोजित
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा घुघली उत्तरी मंडल में संगोष्ठी आयोजित
आनंद पब्लिक महराजगंज
रंजीत मोदनवाल
भारतीय जनता पार्टी के घुघली उत्तरी मंडल की ओर से आज श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास रहे। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों, बलिदान और अखंड भारत की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता ने की। इस दौरानपूर्व मंडल अध्यक्ष राम कोमल चौधरी,महामंत्री निहाल सिंह,गुड्डू सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष कन्हैया जायसवाल,मनोज जायसवाल, शक्ति केंद्र प्रमुखगण, बूथ अध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी वक्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।