क्या आप भी सदर बाजार जाना चाहते हैं! तो यह जरूर पढ़ कर जाए
एशिया की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट सदर बाजार जो कि अपने घरेलू सामान जैसे दाल, मसाले, ड्राई फ्रूट, क्रोकरी, कटलरी आदि जैसी चीजों के लिए प्रसिद्ध है, हर साल की तरह इस साल भी दिवाली की रौनक में जगमगाते हुआ नजर आ रहा है। दूर-दूर से लोग इस बाजार में खरीदारी करने आते हैं।
वैसे तो इस बाजार में पूरे साल ही भीड़ देखने को मिलती है पर यह भीड़ अगस्त के महीने से बेकाबू हो जाती है, क्योंकि इस फेस्टिवल सीजन में रक्षाबंधन, करवा चौथ, दशहरा, छठ पूजा, दिवाली जैसे कई बड़े त्यौहार आते हैं जो भारत में बड़े ही धूमधाम से बनाए जाते हैं इस भव्य बाजार में कई सारे छोटे-छोटे बाजार देखने को मिलते हैं जैसे प्रताप मार्केट, स्वदेशी मार्केट, टिंबर मार्केट, चावड़ी, खारी बावली इत्यादि। इन बाजारों में प्लाईवुड, गिफ्ट आइटम, बच्चों के लिए खिलौने, जैसी कई चीजों की दुकानें हैं। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक सामानों की वैरायटी खरीदने को मिल जाएगी वो भी सस्ते दामो पर। सदर बाजार की इन्हीं विशेषताओं के कारण लोग यहां से खरीदारी करना पसंद करते हैं। यह बाजार सुबह 6:00 से लेकर रात को 9:00 बजे तक खुला रहता है जिसका आनंद लेने दूर-दूर से यात्री आते है। होलसेल की बड़ी मार्केट होने के कारण इस बाजार से कई छोटे बाजारों में भी माल सप्लाई किया जाता है।
हर साल की तरह इस साल भी हजारों की संख्या में लोग यहां दिवाली की शॉपिंग करने के लिए पहुंचे, इतनी भीड़ के कारण यहां की व्यवस्था और अनुशासन संभालने के लिए जिला अधिकारी को वहां पुलिस बल तैनात करना पड़ा।