HARYANA NEWS: पिस्तौल के बल पर शराब की ठेके पर लूट; ठेका पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग का है, पुलिस कर रही जांच
कृष्ण गर्ग ने बताया कि लूट की वारदात करने एक बाइक पर तीन बदमाश आए थे। एक बदमाश के हाथ में पिस्तौल थी तो दूसरे के हाथ में देसी कट्टा था। एक बदमाश ने उसके दो कारिंदों को गन प्वाइंट पर लिया।
करनाल के कर्ण विहार में शुक्रवार रात को बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर दो मिनट में शराब के ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों बदमाश शुक्रवार रात को 10 बजकर दो मिनट पर शराब के ठेके में घुसे थे और 10 बजकर 4 मिनट पर वह करीब 15 हजार रुपये की नकदी और शराब की बोतल लूट कर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। सूचना मिलने पर सेक्टर 32 थाना पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह शराब का ठेका पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग का है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बाइक पर आए थे तीन बदमाश
शराब ठेके के मालिक पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग ने बताया कि लूट की वारदात करने एक बाइक पर तीन बदमाश आए थे। एक बदमाश के हाथ में पिस्तौल थी तो दूसरे के हाथ में देसी कट्टा था। एक बदमाश ने उसके दो कारिंदों को गन प्वाइंट पर लिया और फिर दो बदमाशों ने शराब के ठेके के गल्ले से रुपये निकाल और तीसरे बदमाश ने शराब की तीन महंगी बोतल उठाई और बैग में रख ली। इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। गनीमत रही कि शराब के ठेके का जो पूरे दिन का केस था। उसे पहले ही अपने आप मंगवा लिया था। जो बच गया।
अधिकारी के अनुसार
रात को शराब के ठेके पर लूट होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर जांच की गई है। सीसीटीवी कैमरे में भी बदमाश कैद हो चुके है। जल्द ही इन बदमाशों की पहचान कर पकड़ लिया जाएगा। टीमें इस मामले में जांच कर रही है।