उत्तर प्रदेश, रैगिंग मामले में इंजीनियरिंग के 8 छात्रों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) में बीटेक जूनियर्स के साथ हुई रैगिंग की एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें सीनियर छात्रों ने बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर जूनियर्स की पिटाई की और कपड़े उतारने से इंकार करने पर उन्हें बेरहमी से घायल कर दिया। इस घटना में तीन जूनियर्स गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित गौरव चौहान की शिकायत के मुताबिक, 16 अक्टूबर की रात बीटेक फाइनल ईयर के छात्र गोविंद सिंह ने गौरव, यशविंदर सिंह, और धीर शशिकांत शर्मा को अब्दुल कलाम हॉस्टल में बर्थडे पार्टी के लिए बुलाया। वहां पहुंचने पर सीनियर्स ने उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा, और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो सीनियर्स ने उन पर हमला कर दिया।
आरोप है कि अमन सिंह, अमन कुशवाहा, नितिन सिंह, सूरज गोंड, अंकित गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय उर्फ गुच्ची, आकांक्ष अत्रेय, और अनूप राजपाल ने डंडे, बेल्ट, और लोहे की रॉड से उनकी पिटाई की। धीर शशिकांत के सिर पर डंडा मारकर गंभीर चोट पहुंचाई गई, जबकि यशविंदर सिंह पर बेल्ट और लोहे की रॉड से हमला किया गया। सीनियर अभिषेक उपाध्याय ने गौरव चौहान का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया।
पुलिस ने गौरव की शिकायत पर आठ सीनियर्स के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोट पहुंचाने और रैगिंग निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस और एचबीटीयू प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी छात्रों से पूछताछ जारी है।