यूपी उपचुनाव, फूलपुर सीट पर कांग्रेस की नजर, अखिलेश यादव से की दावेदारी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 में से 9 रिक्त सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यह सीटें 2022 में चुने गए विधायकों के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थीं, जबकि सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण रिक्त हुई।
‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के तहत, सपा आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस को दो सीटों पर लड़ने का मौका मिलेगा। हालांकि, कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से फूलपुर सीट की मांग की है, जबकि सपा इस सीट पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर अखिलेश यादव से बात की थी, और अब यूपी प्रभारी अविनाश पांडे इस बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कांग्रेस को गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीटें ऑफर की हैं। निर्वाचन आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कोर्ट में लंबित याचिका के चलते चुनाव की घोषणा नहीं की है।