UP NEWS: वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी करेंगे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन; पढ़ें कितने लोगों को हर साल होगा लाभ

वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी 20 अक्तूबर को 300 से अधिक बेड वाले शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल में नौ ऑपरेशन थियेटर के साथ ओपीडी और मरीजों के भर्ती करने की सुविधा मिलेगी। 



काशी में खुलने वाले शंकरा आई हॉस्पिटल में हर साल 30 हजार लोगों (आर्थिक रुप से कमजोर) की सर्जरी की जाएगी। 300 से अधिक बेड वाले इस अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को परामर्श के साथ आईपीडी और जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन के बाद से वाराणसी सहित आसपास के जिलों से आने वाली जनता को इसका लाभ मिलने लगेगा।

हरहुआ से बाबतपुर मार्ग पर खुलने वाला शंकरा आई फाउंडेशन का यह 14वां अस्पताल होगा। अब जबकि प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करने वाले हैं तो यहां सभी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। करीब 110 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार इस अस्पताल में आंख के मरीजों के लिए नौ ऑपरेशन थियेटर सहित जांच और इलाज की सभी सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी। बच्चों की आंखों की जांच के लिए नेत्र विज्ञान सुविधा से युक्त मोबाइल वैन भी होगा।

हॉस्पिटल में मिलेंगी नेत्र की सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं

देशभर में 10 से अधिक राज्यों में सेवाएं देने वाले शंकरा आई हॉस्पिटल में नेत्र से जुड़ी सभी सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं मिलेंगी। करीब 1.26 लाख वर्ग फुट में बने इस अस्पताल में मोतियाबिंद, कार्निया, रेटिना, ग्लूकोमा, बाल नेत्र विज्ञान, ऑक्यूलोप्लास्टी, डायबिटीज रेटिनोपैथी क्लीनिक, मायोपिया क्लीनिक भी चलाई जाएगी। शंकरा आई बैंक के माध्यम से कार्निया प्रत्यारोपण भी करवाया जाएगा।

क्या बोले अधिकारी

शंकरा आई हॉस्पिटल के खुलने के बाद हर साल 30 हजार मरीजों के आंखों की निशुल्क सर्जरी होने से जरूरतमंद मरीजों को बड़ा लाभ होगा। इसके अलावा मोबाइल वैन के माध्यम से आंखों की जांच सहित अन्य सुविधाएं भी फाउंडेशन की ओर से मुहैया करवाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *