UP NEWS: दशहरे मेले में दंगल; पहलवानों को आया गुस्सा, कमेटी के सदस्य भागे, क्या है पूरा मामला
नौहझील के दशहरे मेले में दंगल के दौरान पहलवानों का गुस्सा देख कमेटी के सदस्य भाग निकले। पहलवान कुश्ती जीतने के बाद आरोप लगा रहे थे कि उन्हें इनाम का पैसा नहीं दिया गया है।
मथुरा के नौहझील के दशहरे मेले का दंगल पहलवानों और कमेटी के बीच ही विवाद का कारण बन गया। बड़ी कुश्तियों का पैसा न देने का आरोप लगाते हुए पहलवान गुस्साए तो कमेटी के सदस्य मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए। हालांकि कमेटी अध्यक्ष ने पैसा न देने के आरोप को निराधार बताया। रामलीला महोत्सव में शनिवार काे दशहरा मेले पर दंगल का आयोजन निषाद चौराहे पर किया गया। दंगल की शुरूआत दोपहर 3 बजे कमेटी पदाधिकारियों ने कराई। शाम करीब साढ़े 5 बजे कुश्तियां 5100 के इनाम पर पहुंचीं तो दंगल में खींचतान शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो 11 हजार रुपये के इनाम की 10 कुश्तियां, 21 हजार के इनाम की 2 और 51 हजार के इनाम की भी कुश्ती करवा दी गई।
अंतिम 51 हजार की कुश्ती हिंद केसरी पहलवान हरिकेश हाथरस ने रोहित पहलवान हरियाणा को हराकर जीती। वहीं 21 हजार की पहली कुश्ती संदीप पहलवान पारसौली ने सद्दाम पहलवान कोसी को हराकर जीती। वहीं दूसरी 21 हजार की इनामी कुश्ती राशिद पहलवान सोना तागडू़ ने डींग के पहलवान को हराकर जीती। 11 हजार की कुश्ती सचिन पहलवान विसावर ने जीती। यहां देखते ही देखते इनामी राशि को लेकर विवाद शुरू हो गया। दंगल स्थल पर दर्शकों से ज्यादा पहलवान नजर आने लगे।
आरोप है कि कई बड़ी कुश्तियों कराने के बावजूद इनाम की रकम नहीं दी गई। पहलवान गुस्साए तो दंगल कमेटी के सदस्य भाग निकले। संदीप पहलवान पारसौली ने बताया कि उन्होंने 21 हजार की कुश्ती जीती है। इसके बाद भी इनाम नहीं मिला। वहीं विक्रम पहलवान,हर्ष पहलवान,अंकित पहलवान, शादाब पहलवान, टिंकू पहलवान, अरविंद पहलवान आदि ने बताया कि उन्हें जीती हुई कुश्तियों की इनामी राशि नहीं मिली। आयोजकों ने कहा कि जिन्होंने कुश्ती कराई है उनसे इनाम ले लो और मौके से चले गए। अंतिम कुश्ती जीतने हरिकेश पहलवान ने बताया कि वे बमुश्किल आयोजकों से मिले। उन्हें इनामी राशि 51 हजार में से सिर्फ 31 हजार रुपये ही दिए गए।
इस संबंध में दंगल समिति के अध्यक्ष दयाराम पाठक ने बताया कि उनके बिना पूछे ही कुछ कुश्तियां अलग से करवा दी गईं। उन्होंने स्वयं जो कुश्ती कराई हैं, उनमें सभी को इनाम दिया गया है। हरिकेश पहलवान ने 51 हजार की कुश्ती व राशिद पहलवान ने 21 हजार की बड़ी कुश्तियां जीतीं हैं। दोनों को इनाम दिया गया।