HARIYANA NEWS: निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के पास 270 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति; पढ़ें हरियाणा के अमीर विधायकों की लिस्ट

हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल 270 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं। उनके बाद भाजपा की शक्ति रानी शर्मा 145 करोड़ रुपये और श्रुति चौधरी 134 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं।



हरियाणा विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराने वाले 96 फीसदी (86 विधायक) नए विधायक करोड़पति हैं। वहीं, जीतने वाले 13 फीसदी (12 विधायक) विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और हरियाणा इलेक्शन वॉच के विश्लेषण में हुआ है। एडीआर के मुताबिक, जीतने वाले 90 उम्मीदवारों के हलफनामे बताते हैं कि बीते चुनाव के मुकाबले करोड़पति विधायकों की संख्या में मामूली तीन फीसदी की वृद्धि हुई है। 90 विधायकों में से 44 फीसदी के पास 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जबकि केवल 2.2 फीसदी के पास 20 लाख रुपये से कम की संपत्ति है।

10 फीसदी बढ़ी महिला विधायकों की संख्या

नए सदन में 14% महिला विधायक हैं। यह 2019 के मुकाबले 10% से अधिक है। मंगलवार को घोषित हुए चुनाव परिणामों में भाजपा ने कांग्रेस से 11 सीटें अधिक जीतकर 48 सीटों के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इस चुनाव में जेजेपी और आप जैसी पार्टियों का सफाया हो गया तो आईएनएलडी को केवल दो सीटें ही मिलीं।

सावित्री जिंदल सबसे अमीर विधायक

भाजपा के 96 फीसदी, कांग्रेस के 95 फीसदी, आईएनएलडी और निर्दलीय जीते उम्मीदवारों में 100 फीसदी ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने का एलान किया है।

हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल 270 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं। उनके बाद भाजपा की शक्ति रानी शर्मा 145 करोड़ रुपये और श्रुति चौधरी 134 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

दोबारा चुने गए विधायकों की संपत्ति में 59 फीसदी का इजाफा

कुल 30 विधायक 2024 में दोबारा से चुने गए हैं। इनकी औसत संपत्ति 2019 से 59 फीसदी बढ़ी है। पहले के 9.08 करोड़ रुपये के मुकाबले यह अब 14.46 करोड़ रुपये हो गई है।

आपराधिक मामलों में निर्दलीय अव्वल 12 विधायक आपराधिक रिकॉर्ड वाले हैं, जिनमें 6 पर गंभीर आरोप हैं। एक पर हत्या की कोशिश का आरोप हैं। 2019 में महज 7 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। 19% कांग्रेस, 6% भाजपा और 67% निर्दलीय विजेताओं ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों